सरकार सरकार शीर्ष 50 ऋण बकाएदारों के नाम बताए: राहुल गांधी

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के पर्व अध्यक्ष राहल गांधी ने सोमवार को लोकसभा में सरकार से मांग की कि वह शीर्ष 50 ऋण बकाएदारों के नाम उजागर करे प्रश्न क्रमांक 205 पर सचीबद था. राहुल गांधी ने सरकार से नाम देने और बकाएदारों से कर्ज वसूलने के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी मांगी.राहुल ने लोकसभा में कहा. प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) कहते हैं कि जिन्होंने बैंकों से कर्ज लिया और देश छोडकर भाग गए हैं. उन्हें वापस लाया जाएगा मैंने बकाएदारों के नाम जानने चाहे लेकिन जवाब नहीं मिला. मेरा सवाल है कि शीर्ष 50 ऋगा बकाएदार कौन राहल गांधी के सवाल का जवाब देने वित्त राज्य मंत्री उठे. लेकिन कांग्रेस नेताओं ने आपत्ति जताई और वित्त मंत्री से जवाब की मांग की. इसके संदर्भ में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा कि मंत्री प्रश्न का उत्तर दे सकते हैं. राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सभी नाम साइट पर उपलब्ध हैं और अधिकतर ऋा संप्रग (संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन) सरकार के कार्यकाल के दौरान दिए गए. नकहा कि सभी नाम साइट पर उपलब्याह और अधिकतर का


Popular posts